-
Advertisement
केलांग के खंगसर-मेह संपर्क मार्ग पर कार नाले में लुढ़की, दो लोगों की मौके पर गई जान
केलांग। हिमाचल प्रदेश में हादसे लगातार लोगों की जान ले रहे हैं। प्रदेश के दुर्गम जिला लाहुल-स्पीति में हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई है। ये हादसा सुबह सात बजे के आसपास जिला मुख्यालय केलांग से करीब 16 किलोमीटर दूर कोलोंग-खंगसर-मेह संपर्क मार्ग में मेह नाले के पास हुआ है। यहां पर वाहन लुढक़ने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान थिनले पुत्र छोटू राम और नावंग टशी पुत्र तोपदेन के रूप में हुई है। यह दोनों शख्स खंगसर गांव के बताए जा रहे हैं।
डीपीसीआर केलांग के अनुसार उपमंडल लाहुल के मेह नाले में आल्टो कार करीब 300 मीटर दूर सड़क से नीचे जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए केलांग अस्पताल लाया गया है। एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है।