-
Advertisement
हिमाचल में हादसे: खाई में गिरी कार, अज्ञात वाहन ने मारी राहगीर को टक्कर; दो की गई जान
नाहन/ऊना। हिमाचल में हो रही बारिश और बर्फबारी के बीच सड़क हादसों (Road Accident) का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है। ताजा मामले सिरमौर और ऊना जिला से सामने आए हैं। यहां दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा सिरमौर जिला में हुआ है। यहां पंचायत के पूर्व प्रधान की मौत हुई है। वहीं दूसरा हादसा ऊना जिला में हुआ है। यहां एक अज्ञात वाहन की टक्कर से राहगीर की मौत हुई है। आइए आपको दोनों हादसों के बारे में डिटेल में जानकारी देते हैं।
सड़क हादसे में पूर्व पंचायत प्रधान की मौत
हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पूर्व प्रधान की मौत हो गई। हादसे में कार गहरी खाई में गिर गई। हादसा उपमंडल संगड़ाह के टिपरा गांव के पास हुआ है। मृतक की पहचान 39 वर्षीय वीर सिंह के रूप में हुई है जो कि कोटी धीमान पंचायत का पूर्व प्रधान था। बताया जा रहा है कि वीर सिंह अपनी कार से कहीं जा रहा था। इसी बीच अचानक टिपरा गांव के समीप कार (Car) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में वीर सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। रेणुका थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल ददाहू पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। वहीं प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपए फोरी राहत के तौर दिए गए हैं। उधर, संगड़ाह के डीएसपी शक्ति सिंह ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
देर रात को हुआ हादसा
इसी तरह से सदर थाना ऊना (Una) के तहत लालसिंगी में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय कुमार निवासी लालसिंगी के रूप में हुई है। लालसिंगी निवासी मनोहर लाल ने बताया कि स्थानीय मुख्य मार्ग के पास शनिवार रात्रि को उसके बड़े भाई को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है। हादसे का पता तब चला जब वह ऊना से वापस घर आ रहा था। मनोहर ने बताया कि लालसिंगी के पास पहुंचाए तो देखा कि एक सड़क हादसा (Accident) हुआ है। हादसे में घायल व्यक्ति का चेहरा किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया था। करीब से देखने पर पता चला कि वह इसका बड़ा भाई अजय कुमार ही है। जोकि यहीं लालसिंगी में हल्दी राम की दुकान पर ही काम करता था। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…