- Advertisement -
हिमाचल में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। चंबा जिला में तो एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं। जिला में दो अलग- अलग हागसों में दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हुए हैं। एक हादसा आज सुबह हुआ जबकि दूसरा गत रात्रि हुआ है। पुलिस दोनों हादसों का कारणों की जांच कर रही है। रविवार सुबह एक बोलेरो कैंपर लूणा गांव के पास नीचे रावी नदी में गिर गई है। इस हादसे में कैंपर चला रहे सन्नी उर्फ विजय कुमार पुत्र जगदीश चंद गांव व डाकघर थोड़ा तहसील नूरपउर की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
इसके अलावा पांगी के किलाड़-तांदी मार्ग पर एक टिप्पर हादसे का शिकार हो गया। टिप्पर में चार लोग सवार थे, जिसमें से एक एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। मृतक की पहचान राजेंद्र कुमार पुत्र नेत्र सिंह निवासी मिंधल पांगी के रूप हुई है। जबकि चालक सरफराज पुत्र सुलतान मुहम्मद तीसा, कफन दीन पुत्र जम्मा निवासी टिकरीगढ़, केवल पुत्र अमर चंद निवासी खुशनगरी घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार टिप्पर मिंधल पुल से रेत लेकर आ रहा था और सिद्ध मंदिर के समीप अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उधर पुलिस थाना पांगी को घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम ने तुरंत खाई से घायलों को बाहर निकाला और इलाज के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घटना की पुष्टि थाना प्रभारी पांगी अशोक राणा ने की है उन्होंने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
- Advertisement -