-
Advertisement
मानव भारती विवि Fake Degree मामले में क्वारंटाइन चल रहे Haryana के दो लोग लिए हिरासत में
सोलन। हिमाचल प्रदेश के मानव भारती विवि (Manav Bharati University) फर्जी डिग्री (Fake Degree) मामले में क्वारंटाइन चल रहे करनाल (Karnal) के दो लोग लिए हिरासत में लिए गए हैं। इन दोनों की क्वारंटाइन (Quarantine) अवधि पूरी होते ही पुलिस दोनों को गिरफ्तार करेगी। हिरासत में लिए गए दोनों आरोपी फिलहाल हरियाणा (Haryana) में क्वारंटाइन हैं। दोनों के तार फर्जी डिग्री मामले से जुड़े हैं। विवि के मालिक राजकुमार राणा से पूछताछ के बाद दोनों पर शिकंजा कसा गया है। वहीं,इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार शर्मा की अगुवाई में एक टीम राजस्थान के माउंट आबू में माधव विवि में पड़ताल करने गई है। बताया जा रहा है कि यहां से भारी मात्रा में डिग्रियां और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के Private College-Universities स्टूडेंट्स से सिर्फ ट्यूशन फीस ही वसूल सकेंगे
दस्तावेज कंप्यूटर से डिलीट कर दिए जाने की आशंका
एसपी अभिषेक यादव (SP Abhishek Yadav) का कहना है कि फर्जी डिग्री मामले की जांच बडी ही गहनता से हो रही है। माधव विश्वविद्यालय से कई दस्तावेज गायब होने या उन्हें कंप्यूटर से डिलीट कर दिए जाने की भी आशंका जताई जा रही है। इस गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस अब मानव भारती की तर्ज पर ही माधव विश्वविद्यालय (Madhav University) का भी फोरेंसिक ऑडिट (Forensic audit) करवाना चाहती है। ताकि मामले से जुड़े सभी तथ्य साफ हो सकें। एसपी यादव का कहना है कि पूछताछ में जो भी नाम सामने आ रहे हैं उन पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। राजस्थान (Rajasthan) गई टीम के हाथ अहम सुराग लगे हैं और इनके आधार पर केस आगे बढ़ेगा।