-
Advertisement
उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा: पांवटा साहिब के जीजा-साले की मौके पर गई जान
पांवटा साहिब। हिमाचल के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है। हिमाचल के दो लोगों की मौत (Death) हो गई है। हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने स्कूटी सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा हिमाचल के पांवटा साहिब (Paonta Sahib) से देहरादून राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर उत्तराखंड ( Uttarakhand) के धर्मावाला में हुआ है। दोनों मृतक रिश्ते में जीजा और साला बताए जा रहे हैं, जो कि पांवटा साहिब के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि मृतक डोमिनोज़ पिज़्ज़ा के मालिक अमनिंदर पुत्र करनैल शिवा कालोनी और उसका साला कमलजीत उत्तराखंड स्कूटी पर सवार थे।
यह भी पढ़ें:किन्नौर में दर्दनाक हादसा, एक की गई जान, दूसरा गंभीर घायल
इस दौरान देहरादून की तरफ जा रहे एक ट्रक चालक (Truck Driver) ने गलत दिशा में जाकर स्कूटी (Scooty) सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। हादसे के बाद ट्रक चालक ने अपने आपको पुलिस के हवाले कर दिया है। डीएसपी रमा कांत ठाकुर ने बताया कि मामला उत्तराखंड के विकासनगर थाने में दर्ज है। उत्तराकांड पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।