- Advertisement -
ऊना। जिला में पुलिस ने दो लोगों को अवैध शराब (illegal liquor) के साथ काबू किया है। आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए मामलों की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक अंब स्थित रेस्ट हाऊस के पास पुलिस ने एक मारुति कार को नाकेबंदी पर रोका तो कार चालक ठठल निवासी सोनू से कार में रखी तीन पेटी शराब अंग्रेजी बरामद की।
पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, जिला मुख्यालय ऊना के वार्ड 5 निवासी गुलजारी लाल के खोखे से पुलिस ने तलाशी के दौरान 7 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की। एएसपी विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने दोनों मामलों के संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -