-
Advertisement
हिमाचल: बैक करते खाई में गिरा टैंपो, बस से उतरते गिरा व्यक्ति; दो की मौत
सोलन/ हमीरपुर। हिमाचल में सड़क हादसे (Road Accident) लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामले सोलन और हमीरपुर से सामने आए हैं। सोलन जिला में एक टैंपो बैक करते हुए ढांक में गिर गया। जिससे चालक की मौत (Driver) हो गई। वहीं दूसरा हादसा हमीरपुर जिला में हुआ है। यहां एक व्यक्ति बस से उतरते समय अचानक गिर गया और उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: चंबा में स्कूल की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, एक बच्चे की मौत; चालक सहित 10 घायल
पहला हादसा सोलन (Solan) जिला के कसौली पुलिस थाना के तहत सामने आया है। जानकारी देते हुए शिवराम पुत्र तुलसी राम निवासी गांव बिशनपुर ने पुलिस को बताया कि घर निर्माण कार्य के लिये वह कुठाड़ गांव से टैंपो से शैटरिंग लेने धांधड़ी गए थे। इसी दौरान शैटरिंग को लोड करने के लिये टैंपो को मोड़ कर पीछे कर रहे थे, इसी दौरान एक टायर सड़क से बाहर निकल गया और टैंपो पलट गया। जिससे चालक व मालिक ओम नाथ गाड़ी के साथ ढांक में गिर गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को ढांक से निकाल कर अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने चालक ओम नाथ को मृत घोषित किया गया। वहीं पुलिस थाना कसौली ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में सड़क हादसा: खाई में गिरा फोर व्हीलर ऑटो, चालक की गई जान; तीन घायल
बस से उतरते समय नीचे गिरा व्यक्तिए मौत
इसी तरह से दूसरा हादसा हमीरपुर (Hamirpur) जिला के पुलिस थाना क्षेत्र नादौन के तहत सामने आया है। यहां हमीरपुर नादौन एनएच पर सुधियाल गांव में बस से उतरते हुए एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान सुशील कुमार 40 वर्ष पुत्र विशन दास निवासी गांव सुधियाल के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि सुशील कुमार हमीरपुर अस्पताल में बतौर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी स्थाई तौर पर तैनात था। ड्यूटी के बाद घर जाने के लिए हमीरपुर से अमृतसर बाया नादौन जा रही बस में सवार हुआ था। जब वह भूपल में बस से उतरा तो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुशील कुमार ने बस के रूकने का इंतजार भी नहीं किया और चलती बस से ही नीचे उतर गया। परिचालक ने सवारियों की मदद से उसे बस में बैठाया नादौन अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आगे छानबीन की जा रही है।