- Advertisement -
हमीरपुर/ऊना। हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur) जिला में जहां एक पुलिस कांस्टेबल ने आत्महत्या (Suicide) कर ली है। वहीं ऊना जिला में एक व्यक्ति की सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में शव कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला हमीरपुर जिला के भोरंज पुलिस स्टेशन में तैनात कांस्टेबल ने सल्फास खाकर अपनी जान दे दी है। मृतक पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) राजेश थाने में चालक के रूप में तैनात था। मृतक के पास से पुलिस को सुसाइड नोट (Suicide Note) भी मिला है।
जिसमें उसने लिखा है कि उसके अपनी पत्नी के के साथ अच्छे संबंध नहीं थे और दोनों के बीच अनबन थी। सुसाइड नोट में अपनी मर्जी से खुदकुशी करने की बात कही गई है और किसी पर भी कोई कार्रवाई ना करने को कहा गया है। पुलिस ने शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बताया जा रहा है कि राजेश सरकारी क्वार्टर में अकेले रहता था और बुधवार सुबह ही राजेश की अपने भाई से फोन पर बात हुई थी। शव के पास सल्फास बिखरा हुआ थाए जिससे आशंका जताई जा रही है कि कांस्टेबल राजेश ने सल्फास खाकर आत्महत्या की है।
इसी तरह से जिला ऊना (Una) के अंब के तहत कुठियाड़ी में सीढियों से गिरकर 54 साल एक एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी ने अनुसार मंगलवार रात को राकेश कुमार पुत्र हरवंस लाल घर की छत पर सरसों लेकर जा रहा था। इस दौरान सीढ़ियों पर पैर फिसलने से वह निचे गिर गया और घायल हो गया। बताया जा रहा है कि रात को सीढ़ियों से गिरने पर उसकी तबियत ठीक रही। लेकिन बुधवार सुबह अचानक उसकी हालत बिगड़ गई और परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी आशीष पठानिया ने बताया कि पुलिस ने मामले की सूचना मिलने पर कार्यवाही शुरू कर दी है।
- Advertisement -