-
Advertisement
होली जा रही Bus के खुले टायर, बीच सड़क पलटी
गगल। जिला कांगड़ा के साथ लगते गगल में एक निजी बस (Private Bus) टायर खुलने से बीच सड़क पलट गई। इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह बस चामुंडा से होली (चंबा) (Chamba) जा रही थी। इसी दौरान गगल (Gaggal) के नजदीक ही बस के पिछले चारों टायर अचानक खुल गए। जिससे बस अनियंत्रित होकर बीच सड़क पलट गई। बस मे 20 के करीब यात्री सवार थे। घायलों को मेडिकल कॉलेज टांडा में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस थाना गगल की टीम मौके पर पहुंच गई है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है।