- Advertisement -
अमृतसर। पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से भारत में हेरोइन (Heroin) की तस्करी की जाती है। इस बात का एक और सबूत उस समय सामने आया जब पंजाब के अमृतसर में सीमा (Amritsar Border) के पास सुरक्षा बल की ओर से की गई फायरिंग (Firing) में दो तस्करों को गोली लग गई। इसमें घायल होने वाला एक तस्कर (Smuggler) भारत का है। बताया जा रहा है कि सीमा पर सुरक्षा बलों (Security Forces) की ओर से की गई फायरिंग में एक पाकिस्तानी तस्कर भी घायल हुआ है। पूरा मामला भारतीय निगरानी चौकी यानी बीओपी कहानगढ़ का है।
सीमा सुरक्षा बलों की गोलीबारी में घायल भारतीय तस्कर का नाम मनदीप सिंह है। घायल को अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि घायल तस्कर की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार मनदीप सिंह पाकिस्तान की ओर से भेजी गई हेरोइन की खेप लेने के लिए बॉर्डर पर पहुंचा था। गुरुवार सुबह वो पाकिस्तान के तस्करों द्वारा भेजी गई हेरोइन की खेप लेने के लिए बीओपी कहानगढ़ पहुंचा और सीमा पर लगाई गई कंटीली तारों के पास जा पहुंचा।
इस बीच सीमा सुरक्षा बल के जवानों को कंटीली तार से आवाज सुनाई दी। जवानों ने इस दौरान आवाज लगाई तो मनदीप सिंह भागने लगा। इसके बाद जवानों ने गोली चलाई और गोली मंदीप को जा लगी। बीएसएफ सूत्रों का कहना है कि मनदीप सिंह पाकिस्तानी तस्कर से हेरोइन की खेप लेने के लिए वहां पर आया था। बीएसएफ की गोली से पाकिस्तानी तस्कर भी घायल हुआ है लेकिन वो पाकिस्तान की तरफ वापस भाग गया। भारतीय तस्कर मनदीप गांव धनोया खुर्द का रहने वाला है, जो अटारी सेक्टर में पड़ता है।
- Advertisement -