-
Advertisement

सर्द मौसम में छिनी छत, 6 कमरों के 2 मंजिला मकान में लगी आग
Last Updated on January 2, 2020 by Deepak
करसोग। उपमंडल करसोग की कुटैहड़ पंचायत के वड़ोगला में दो मंजिला 6 कमरों का मकान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। यह आगजनी की घटना गुरुवार सुबह हुई। घर वालों ने रसोई से धुआं उठते देखा। उन्होंने गांव वालों को सूचना दी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार के साथ मिलकर आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि सब कुछ जलकर राख हो गया।
यह भी पढ़ें: आनीः महोग में गहरी खाई में गिरी अनियंत्रित बाइक, दो घरों के बुझे चिराग
मकान पोशुराम पुत्र फकीर सिंह गांव वड़ोगला का है। परिवार वाले सर्दी के मौसम में घर से बेघर हो गए हैं। राजस्व विभाग की तरफ से हल्का पटवारी ललित कुमार ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया। बताया जा रहा है कि पीड़ित को करीब 9 लाख का नुकसान हुआ है। तहसील दार संजीत शर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार को 20000 रुपए की राशि फौरी राहत के रूप में प्रदान की गई है। डीएसपी अरुण मोदी ने पुष्टि करते हुए कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रधान कुटैहड़ मेहर चंद के अनुसार आग सिलेंडर फटने से लगी बताई जा रही है।