-
Advertisement
चंबा.. सर्द मौसम में दो परिवारों का जला आशियाना, लाखों का नुकसान
चंबा। हिमाचल के चंबा (Chamba) जिला में सोमवार को दो परिवारों का एक दो मंजिला मकान (Two Storey House) जलकर राख हो गया। यह घटना जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी के शुण पंचायत के बिच्वास गांव से सामने आई है। सर्द मौसम में दो परिवार खुले आसमान के तले आ गया है। आग (Fire) ने पूरे मकान को जलाकर राख कर दिया। जिससे साल भर का रखे राशन के साथ पशुओं का चारा भी राख के ढेर में बदल गया। आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान है। आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें- जूनियर लेडीज डॉक्टर के प्यार का चढ़ा ऐसा बुखार, छित्तर परेड से ही उतरा
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम के समय बिच्वास गांव में अचानक दो मंजिला मकान से धुआं उठता देखा गया। जब घर के सदस्यों ने अंदर जाकर देखा तो घास में आग लगी हुई थी, उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आस.पास के लोगों ने एकत्रित होकर आग पर काबू किया। बता दें कि पांगी घाटी में आजकल बर्फबारी हो रही है। जिस कारण लोगों को आग पर काबू पाने में आसानी हुई। इस घटना में सुनी राम व मंगल चंद का घर जला है। गनीमत रही कि घर में आगजनी के समय कोई भी मौजूद नहीं था। एसडीएम पांगी (SDM Pangi) रजनीश शर्मा ने बताया कि प्रशासन को घटना की सूचना मिलते ही पटवारी व कानूनगो को घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया है। दोनों परिवारों को 10.10 हजार की राहत राशि प्रदान की गई है।