-
Advertisement
ट्रक की चपेट में आईं स्कूटी पर जा रही महिलाएं, नालागढ़ और जसूर में दो की गई जान
नालागढ़/जसूर। हिमाचल प्रदेश में हुए आज दो दर्दनाक सड़क हादसों (Road Accident) में दो महिलाओं की मौत हो गई है। यह दोनों महिलाएं स्कूटी (Scooty) पर सवार थीं और ट्रकों की चपेट में आने से हादसे का शिकार हुईं। दोनों महिलाओं की हादसे के बाद मौत हो गई। हादसे जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ और जिला कांगड़ा (Kangra) के जसूर में हुआ है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला जिला सोलन (Solan) के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में नालागढ़.बद्दी हाइवे पर पेश आया है। यहां भुडड बैरियर में एक ट्रक (Truck) ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद स्कूटी चालक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल (Hospital) में भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: #Chamba में ब्लास्टिंग से खिड़की को तोड़ता हुआ कमरे में गिरा पत्थर का बड़ा टुकड़ा
इसी तरह दूसरा मामला जिला कांगड़ा के पुलिस थाना नूरपुर के अंतर्गत आते व्यापारिक कस्बा जसूर (Jassur) में सामने आया है। यहां रेलवे फाटक के नजदीक स्कूटी पर सवार महिला की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। इस हादसे में स्कूटी पर सवार एक अन्य महिला (Woman) व एक पांच साल के बच्चे को भी मामूली चोटें आई हैं। मृतक महिला की पहचान 55 वर्षीय निर्मला देवी पत्नी चैन सिंह निवासी बुंगल, तहसील व जिला पठानकोट के तौर पर हुई है। जबकि स्कूटी चालक 33 वर्षीय महिला निधि देवी पत्नी अवतार सिंह व उसका पांच साल का बच्चा अभिलक्ष्य पुत्र अवतार सिंह निवासी थरियाल, डाकघर माधोपुर में उपचाराधीन हैं। दोनों महिलाएं करीबी रिश्तेदार बताई जा रही हैं। पुलिस ने इस सबंध में मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि स्कूटी को निधि देवी चला रही थी, जबकि उसके पीछे निर्मला देवी व उसका पांच साल का बच्चा सवार थे। पुलिस ने शव को नूरपुर के सिविल अस्पताल भेज दिया है, यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं, ट्रक चालक (Truck Driver) की तलाश की जा रही है ।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whatsapp Group