-
Advertisement
चंबा में सर्द रातों में खुले आसमान तेल आए दो परिवार, आग ने जला डाले आशियाने
चंबा। हिमाचल के चंबा (Chamba) जिला में दो परिवारों के सिर से छत छिन गई। चंबा में दो मकान जलकर राख (House) हो गए। इस आगजनी में पीड़ित परिवारों को लाखों का नुकसान हुआ है। यह आग (Fire) की घटना सिंगी गांव निवासी त्रिलोकनाथ और ज्ञान चंद के मकान की ऊपरी मंजिल में लगी थी। आग लगने की जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्यों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और आग बुझाने का प्रयास करने गले। लेकिन आग ने कुछ ही क्षणों में विकराल रूप धारण कर लिया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल मंडी जिला में पेड़ पर रखे घास में लगी आग, गौशाला और कार भी चपेट में आई
मकान लकड़ी (Wooden Houses) का होने के चलते कुछ ही देर में पूरा मकान आग की चपेट में आ गया। हालांकि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास किए। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, पूरा मकान जलकरा राख हो चुका था। दोनों मकानों की उपरी मंजिल पूरी तरह से जलकर राख हो गई। सिंगी पंचायत के उप प्रधान अजय कुमार ने बताया कि जैसे ही उन्हें गांव मे आग लगने का समाचार मिला उन्होंने तुरंत घटना स्थल का जायजा लिया।