- Advertisement -
सोलन। जिला सोलन के नालागढ़ थाना के तहत आदर्श कालोनी (दत्तोवाल) में दो युवक घर के बाहर सड़क पर घूम रही एक महिला के गले से चेन चुराकर भाग गए। यह चेन ढाई तोले की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि चेन स्नेचर (chain Snatching) बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर आए थे। इस दौरान एक युवक बाइक पर बैठा रहा और दूसरा महिला के पास आया और अचानक गले से चेन खींच कर बाइक (Bike) की तरफ भाग गया और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। हालांकि महिला ने शोर मचाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, चेन स्नेचर मौके से फरार हो चुके थे। मिली
मिली जानकारी के अनुसार नालागढ़ (Nalagarh) के साथ लगते दत्तोवाल की आदर्श कालोनी में महिला प्रेमलता शर्मा शाम के समय अपने घर के बाहर चार साल की बच्ची के साथ घूम रही थी इसी दौरान चेन स्नेचरों ने घटना को अंजाम दिया। महिला के पति धर्मपाल शर्मा ने बताया कि एक बिना नंबर वाली बाइक आई जिसमें दो लोग सवार थे। इनमें से एक युवक बाइक पर ही बैठा रहा और दूसरा युवक पैदल ही आया और तुरंत चेन निकालकर भागा और बाइक पर बैठकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना पुलिस (Police) थाना नालागढ़ में दी गई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्र के सभी सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।
- Advertisement -