-
Advertisement
हिमाचल में एक और दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरने से दो युवकों की मौत
शाहपुर। धारकंडी के कानोल में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा (Accident) हो गया। सुबह के साढ़े तीन बजे एक कार खाई में जा गिरी। इस सड़क हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत (Death) हो गई, जबकि दो गंभीर घायल टांडा (Tanda) में दाखिल हैं। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरे ने टांडा में दम तोड़ा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में दर्दनाक हादसाः तुनुहट्टी के पास खाई में गिरी कार, दो की मौत व दो घायल
जानकारी के अनुसार कार सवार विवेक कुमार पुत्र रमेश चंद, गांव रुलेहड़, डाकघर वोह, तहसील शाहपुर, अजय कुमार पुत्र ठाकुर सिंह, गांव भुथ वां, डाकघर धुलारा, तहसील सिहुंता जिला चंबा (Chamba), बृज लाल पुत्र सरदार सिंह और संदीप पुत्र कृष्ण चंद दोनों निवासी गांव धुलारा, तहसील सिहुंता, जिला चंबा कार में सवार होकर सल्ली के गांव नौली ने किसी रिश्तेदार के घर गए थे।
रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे चारों
रात तीन बजे से वह चारों कार (Car) (एच पी 54 सी 9633) में वापस आ रहे थे। जब वह रात साढ़े तीन बजे कनोल में पहुंचे तो उनकी गाड़ी नीचे खाई में जा गिरी, जिसमें विवेक (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर घायल अजय (32) ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा में दम तोड़ दिया।
मृतक अजय कुमार ही कार ड्राइव (Car Drive) कर रहा था। इसके साथ ही गंभीर रूप से घायल बृज लाल (28) और संदीप कुमार (29) टांडा में उपचाराधीन हैं। मौके पर पहुंचे एएसआई (ASI) अश्वनी ने बताया कि स्थानीय लोगों को हादसे की जानकारी सुबह साढ़े पांच बजे मिली, जिसके बाद थाना शाहपुर पुलिस (Shahpur Police) को सूचना दी गई। पुलिस की टीम साढ़े सात बजे मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: दर्दनाक हादसे में दो सगी बहनों का उजड़ा सुहाग, पतियों की मौत; तीन गंभीर घायल
हादसे के कारणों का नहीं चला पता
स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों और घायलों (Injured) को अस्पताल पहुंचा गया। हादसे की परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतक विवेक का धर्मशाला, जबकि अजय का टांडा अस्पताल में पोस्टमार्टम (Post Mortem) किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घायलों की हालत काफी गंभीर है। हादसे के प्रमुख कारण का पता नहीं चल पाया है, क्योंकि हादसा रात को हुआ था, इसलिए घायलों के बयान के बाद ही हादसे के कारण का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
रामपुर बुशहर में कार खाई में गिरने से पति-पत्नी की मौत
शिमला जिला के रामपुर बुशहर उपमंडल के अंतर्गत मुनीश पंचायत में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस हादसे में पति और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गईं हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया हैं जानकारी के अनुसार बुधवार को मुनिश में एक ऑल्टो कार नंबर एचपी 06बी-3507 डिबरी के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार लगभग 100 मीटर सड़क से नीचे नाले में अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें पति और पत्नी की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में दर्दनाक सड़क हादसे: खाई में गिरी कारें, दो लोगों ने मौके पर तोड़ा दम
मृतकों की पहचान सुरेश कुमार और गुड्डी के रूप में हुई है। ये मुनिश के ही रहने वाले थे। घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है। मनीश पंचायत प्रधान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ। इस हादसे में मुनीश गांव के साथ डीबरी नामक स्थान के रहने वाले दंपति की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है।