-
Advertisement
टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में घुसे दो युवक, पुलिस ने बुलाया बम स्कॉड
भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट (Third Test of Border-Gavaskar Trophy) इंदौर के होल्कर स्टेडियम में हो भी गया है। ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया को नौ विकेट से पटखनी दी थी। लेकिन इस दौरान एक अलग ही घटना सामने आई। जानकारी के मुताबिक दो फैंस सिक्योरिटी को चकमा देकर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम पहुंच गए। उन्होंने टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के साथ (Selfie) सेल्फी ली। जब यह खबर फैली तो हंगामा मच गया और पुलिस ने दोनों को हिरासत (Police Took Both of them Into Custody) में ले किया। इसके साथ ही स्टेडियम में (Bomb Disposal Squad) बम निरोधक दस्ता बुलाया गया, जिसने ड्रेसिंग रूम की तलाशी ली।
चेतेश्वर पुजारा के साथ सेल्फी ली
फैंस को ड्रेसिंग रूम के करीब देखकर सिक्योरिटी और एमपीसीए के अधिकारी (MPCA Oficials) घबरा गए। पुलिस ने दोनों फैंस को पकड़ लिया। इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और तत्काल बम निरोधक दस्ता बुलाया गया। टीम ने ड्रेसिंग रूम के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। घटना गुरुवार शाम साढ़े चार बजे की है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल स्टंप्स के करीब था, उसी वक्त दो फैंस सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर (Dressing Room of Indian Team) भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम पहुंच गए। खिलाड़ी भी फैंस को करीब देखकर चौंक गए। तब दोनों फैंस ने भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (India’s Veteran Batsman Cheteshwar Pujara) के साथ सेल्फी ली।
टीम इंडिया मौजूदा सीरीज में 2.1 की बढ़त पर
इंदौर टेस्ट (Indore Test) में भारतीय टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की,लेकिन उसकी पहली पारी महज 109 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रन पर ऑलआउट हुई। कंगारू टीम (The Kangaroo Team) ने पहली पारी के आधार पर 88 रन की बढ़त हासिल की। भारतीय टीम का दूसरी पारी में भी खराब प्रदर्शन रहा और पूरी टीम 163 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह मेहमान टीम को जीत के लिए 76 रन का आसान लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का विकेट गंवाने के बाद 18ण्5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय टीम मौजूदा सीरीज में 2.1 की बढ़त पर है।