-
Advertisement
हिमाचल: कूलर में पानी डालते करंट लगने से दो युवकों की गई जान
नालागढ़। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला के नालागढ़ (Nalagarh) में कूलर से करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गई है। हादसा नालागढ़ (Nalagarh) के पीर स्थान पर बीती रात को पेश आया। बताया जा रहा है कि रात के समय दोनों युवकों में एक युवक कूलर (Cooler) में पानी भर रहा था। इसी बीच उसे बिजली का करंट लग गया। उसे बचाने आया दूसरा युवक भी करंट की चपेट में आ गया और दोनों बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों ने बेहोश युवकों को नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया है। वहीं, इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक युवकों की पहचान गौतम 28 वर्षीय निवासी यूपी (UP) के जिला बलिया के और राजस्थान (Rajasthan) के नागौर जिले के कुतयासनी गांव का 25 वर्षीय महिंद्र के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: खेतों में काम कर रही महिला को लगा 33 केवी हाई वोल्टेज लाइन से करंट, बुरी तरह झुलसी
यह दोनों युवक यहां अलग-अलग किराये के कमरे में रहते थे। बताया जा रहा है कि गौतम निजी कंपनी में कार्यरत था और महिंद्र दुकान पर सेल्समैन का काम करता था। बीती रात को गौतम ने अपने कमरे में मौजूद कूलर में पानी डालने लगा और जैसे ही उसने कूलर को हाथ लगाया, तो वह उसी से चिपक गया। उसकी आवाज सुन साथ लगते कमरे में रह रहे महिंद्र ने जैसे ही उसे छुआ तो वह भी करंट (Electric Shock) की चपेट में आ गया। दोनों को बेहोशी की हालत में नालागढ़ अस्पताल (Nalagarh Hospital) पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। डीएसपी विवेक ने बताया कि दोनों को नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद उनके शव परिजनों को सौंप दिए है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण बिजली करंट बताया गया है। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…