-
Advertisement
हिम्मत है तो गली में आओ, फोन कर लड़की ने भाई संग मिल दो युवकों को उतारा मौत के घाट
सोशल मीडिया (Social Media) में फालोअर्स बढ़ाने के क्रेज इस कदर दिमाग में छाने लगा है कि अब इसकी होड़ में कत्ल भी होने लगे हैं। वह भी महज इसलिए कि इंस्टाग्राम (Instagram) पर मेरे फॉलोअर्स तुम्हारे से ज्यादा हैं। ऐसा ही एक मामला दिल्ली में सामने आया है। वहां एक लड़की ने अपने नाबालिग भाई के साथ मिल कर दोहरे हत्याकांड (Double Murder) को अंजाम दे दिया। यह कत्ल इंस्टाग्राम पर लाइक्स और कमेंट (Likes andComments) के लिए हुए विवाद के चलते किए गए। इस मामले में पुलिस ने लड़की सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में भलस्वा डेरी थाना पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि यह घटना बाहरी दिल्ली भलस्वा डेरी थाना के तहत आने वाले मुकुंदपुर पार्ट-2 में घटित हुई है। बताया जा रहा है कि साहिल (Sahil) नामक युवक और दोस्त दशहरे के कार्यक्रम को देखकर वापस लौट रहे थे, मगर उन पर ताबड़तोड़ चाकुओं का वार कर मौत के घाट उतार दिया।
यह भी पढ़ें- थाइलैंड में चाइल्ड डेकेयर सेंटर में अंधाधुंध फायरिंग, बच्चों समेत 35 लोगों की मौत
दोनों युवक सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़े
जानकारी के अनुसार एक लड़की और साहिल के बीच इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने और पोस्ट पर कमेंट को लेकर विवाद (Conflict) चल रहा था। मगर उस लड़की ने इसे इतना सीरियस ले लिया कि उसने साहिल को अपने घर की सामने वाली गली में आने का चैलेंज दे दिया। जैसे ही साहिल वहां पर गया तो उक्त लड़की, उसका भाई और उसके फॉलोअर्स पहले से ही मौजूद थे। जैसे ही वे दोनों वहां पहुंचे तो उन्होंने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। इस बीच वहां मौजूद भीड़ में से कुछ लोगों ने उन्हें छुड़वाने की कोशिश भी की मगर वे हथियार लेकर उन्हें भी डराते रहे। वहीं चाकुओं के वार से दोनों युवक सड़क पर लहूलुहान (bleeding) होकर गिर पड़े, जिन्हें अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया गया, मगर दोनों की मौत हो गई। वहीं आरोपी वारदात को अंजाम देकर फिल्मी अंदाज में वहां से गायब हो गए। जैसे ही पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने मौके पर जाकर दो लोगों को हिरासत में ले लिया। वहीं युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि जिस लड़की ने साहिल को फोन कर बुलाया था, वह पहले भी कई लोगों को धमकी दे चुकी है। परिजनों ने आरोपियों को फांसी की सजा मांगी है। वहीं साहिल की नानी ने कहा है कि अगर आरोपियों को फांसी की सजा नहीं दी जाती तो वह खुद मौत को गले लगा लेगी।