-
Advertisement
शीतलहर की चपेट में ऊना, घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम
सुनैना जसवाल/ऊना। समूचे उत्तर भारत सहित हिमाचल प्रदेश का ऊना (Una) जिला भी प्रचंड शीतलहर की चपेट में है। घने कोहरे और धुंध के कारण विजिबिलिटी (Visibility) बेहद कम हो रही है जिसके चलते वाहन चालकों को दिन के समय भी हेडलाइट जलाकर सड़क पर उतरने को मजबूर होना पड़ रहा है। सर्दी से बचने के लिए लोगों को आग जलाकर सेंकते हुए लगभग हर गली मोहल्ले और हर नुक्कड़ पर देखा जा सकता है।
कड़के की ठंड में लोग घर पर रहने को मजबूर
जिला प्रशासन द्वारा स्कूली छात्रों को कड़ाके की सर्दी के बीच समय सारणी (Time Table) में बदलाव करके दी गई राहत भी नगण्य साबित हो रही है। जबकि शीतलहर के बीच लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए है जिससे कारोबार भी ठप हो चुका है। स्थानीय दुकानदारों का कहना हैं कि कड़ाके की सर्दी के बीच आम जनमानस से लेकर कारोबार तक हर वर्ग पर काफी असर पड़ा है। ठंड के चलते लोग घरों में रहने को मजबूर हैं जिसके कारण बाजार पूरी तरह खाली है और कारोबार शून्य होता जा रहा है।