-
Advertisement
Una की पंचायत बाथड़ी कंटेनमेंट जोन घोषित, कर्फ्यू में नहीं होगी ढील
ऊना। पड़ोसी राज्य पंजाब के भगला में कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) केस सामने आने के बाद हरोली उपमंडल की बाथड़ी ग्राम पंचायत को कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए डीसी ऊना संदीप कुमार ने कहा कि भगला में कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाया गया है और बाथड़ी बिल्कुल साथ लगती ग्राम पंचायत है, इसलिए बाथड़ी पंचायत के वार्ड नंबर 4, 5, 6, 7 व 8 में कर्फ्यू में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बाथड़ी ग्राम पंचायत में दुकानें कर्फ्यू ढील के समय नहीं खुलेंगी और गाड़ियों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। डीसी ने कहा कि यह आदेश 2 मई से लागू होंगे।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंगः Himachal का एक और जिला हुआ कोरोना फ्री, अभी 11 जिलों में नहीं कोई मामला