-
Advertisement
ऊना पुलिस ने फरार आरोपी को लुधियाना से किया गिरफ्तार
ऊना। चोरी के मामले में फरार चल रहे एक उद्घोषित अपराधी को ऊना पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान राजकुमार निवासी लुधियाना के रूप में हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद कोर्ट ने आरोपी राजकुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी कुलविंदर सिंह ने बताया कि मई 2016 में राजकुमार रोटरी चौक ऊना में एक शोभायात्रा के दौरान लोगों की जेब काट रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया। लेकिन अदालत में पेश नहीं होने के चलते दिसंबर 2019 में अदालत ने राजकुमार को उद्घोषित अपराधी घोषित किया था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group