-
Advertisement
हिमाचल पुलिस की पंजाब में बड़ी कार्रवाई, नशे की खेप, नगदी संग दंपति धरे
ऊना। हिमाचल की ऊना जिला पुलिस (Una Police) ने पंजाब में बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पंजाब के होशियारपुर जिले की गढ़शंकर तहसील के तहत पड़ते गांव बीनेवाल में विकास सिंह उर्फ विक्की नामक युवक के घर छापेमारी करते हुए करीब 104 ग्राम हेरोइन (Heroin) 4 लाख रुपये की नकदी और 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक और उसकी पत्नी के खिलाफ पहले ही पंजाब और हिमाचल के विभिन्न थानों में एक दर्जन मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं पुलिस की इस छापेमारी के बाद मामले के संबंध में पंजाब (Punjab) के ही गढ़शंकर थाना में केस दर्ज करवाया गया है। गौरतलब है कि आरोपी का गांव हिमाचल और पंजाब की सीमा के साथ ही लगता है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: प्यार में धोखा खाया युवक पिस्टल लेकर पहुंचा बिलासपुर, मर्डर करने से पहले ऐसे धरा
वहीं उसके और उसकी पत्नी के खिलाफ नशीले पदार्थों की तस्करी के 12 मामले पहले दर्ज किए जा चुके हैं। जिनमें से आधा दर्जन मामले अकेले पंजाब के गढ़शंकर थाना में ही दर्ज है। जबकि इसी थाना की सीमा से सटे हिमाचल के हरोली थाना में भी उनके खिलाफ 4 मामले पहले से दर्ज किए जा चुके हैं। जबकि एक-एक मामला पंजाब के बलाचौर थाना और ऊना सदर थाना में दर्ज किया जा चुका है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रही मुहिम के दौरान पुलिस को इस युवक के घर में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ छिपाए जाने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के घर छापेमारी को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि घटना के संदर्भ में पुलिस ने गढ़शंकर थाना में ही मामला दर्ज करवाया है। वहीं नशा तस्करी के इस आरोपी के खिलाफ हिमाचल और पंजाब पुलिस मिलकर जांच को अंजाम देंगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: सेल्फी लेते नदी में गिरा 15 वर्षीय किशोर, गई जान; चूल्हे की आग से झुलसी महिला
वहीं थाना बंगाणा (Bangana) के तहत मटियाणा में पुलिस ने कार सवार दो युवकों को चिट्टा सहित काबू किया है। 5.28 ग्राम चिट्टा (Chitta) रखने के आरोप में पुलिस ने हमीरपुर के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर को बंगाणा पुलिस की टीम मटियाणा में गश्त कर रही थी। इस दौरान तलमेहड़ा की ओर से आ रही एक टैक्सी कार ने पुलिस को देखकर सड़क किनारे कार लगाकर भागने लगे। भागते हुए व्यक्तियों को पुलिस ने कुछ दूरी पर काबू कर लिया और तलाशी ली। जांच पड़ताल के दौरान हमीरपुर निवासी आशीष बन्याल व सुनील कुमार से 5.28 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने कार सवार हमीरपुर के दो व्यक्तियों को चिट्टा रखने के आरोप में काबू किया है, जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…