-
Advertisement
ऊना पुलिस की कार्रवाईः नशे बड़ी खेप के साथ पंजाब की महिला और हमीरपुर का पुरुष अरेस्ट
ऊना। पुलिस विभाग ने नशा माफिया के खिलाफ शिकंजा कसने का अभियान लगातार जारी रखा है। पिछले 45 दिन में जहां चिट्टा तस्करी के करीब 19 मामलों पकड़कर केस दर्ज किए गए हैं वहीं आज को पुलिस ने चिट्टे की बड़ी खेप के साथ एक महिला समेत दो लोगों को काबू करने में सफलता हासिल की है। ताजा मामले में पुलिस ने 20 ग्राम से ज्यादा चिट्टा पकड़ा है जबकि इसके साथ-साथ आरोपियों के कब्जे से एक तराजू भी बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त कुछेक सिरिंज भी बरामद की गई। बताया जा रहा है कि हमीरपुर के निवासी इस पुरुष और पंजाब निवासी महिला ने कुछ दिन पहले ही ऊना के नजदीक कोटला कलां में एक मकान किराए पर लिया था। यहीं से वह अपना धंधा भी ऑपरेट कर रहे थे।
यह भी पढ़े:ऑनलाइन फ्रॉडः इंश्योरेंस ऑफर के चक्कर में ऐप डाउनलोड की और खाते से निकल गए 85 हजार
एसपी अर्जित सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस इन आरोपियों पर कुछ दिन से निगाह रखे हुई थी। हमीरपुर जिला के रहने वाला पुरुष और पंजाब की रहने वाली महिला ने कुछ ही समय पूर्व कोटला कलां में एक मकान किराए पर लिया था और यहीं से अपना धंधा ऑपरेट कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अर्जित ठाकुर ने कहा कि पिछले 45 दिनों में पुलिस विभाग द्वारा चिट्ठा तस्करी के करीब 19 मामले पकड़े हैं जिनके खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है। बॉर्डर एरिया होने के चलते जिला में नशा माफिया की सक्रियता लगातार देखी जा रही है जिस पर काबू पाने के लिए हिमाचल पुलिस ने पंजाब पुलिस के साथ संपर्क करते हुए लगाम कसने का काम शुरू किया है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी की कमर तोड़ने के लिए समय-समय पर पंजाब पुलिस के साथ जानकारियां साझा करते हुए हिमाचल की सीमा से बाहर बैठे पैडलर्स पर भी कार्रवाई की जा रही है।