-
Advertisement
हिमाचलः पुलिस ने नशे की पुड़िया के साथ पकड़े बाइक पर जा रहे हमीरपुर के दो युवक
ऊना। जिला पुलिस नशा माफिया के खिलाफ लगातार बड़ा अभियान छेड़े हुए हैं। महज 48 घंटों के भीतर ऊना जिला में 23 ग्राम से ज्यादा चिट्टा पकड़े जाने की 4 घटनाएं सामने आ चुकी है। जिनमें करीब आधा दर्जन युवाओं को पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है। ताजा मामले में पुलिस ने जिला बंगाणा उपमंडल के तहत पड़ते मरोट राजपूतां में हमीरपुर जिला के निवासी दो युवकों को 8.84 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है। गौरतलब है कि पुलिस ने एक दिन पहले ही तीन अलग-अलग मामलों में चार युवकों को 14.58 ग्राम हीरोइन के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की थी।
यह भी पढ़ें- हिमाचलः शातिरों ने एटीएम कार्ड बदल कर बद्दी निवासी के खाते से उड़ाए 51 हजार
नशा माफिया के खिलाफ पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक लगातार जारी है। एक ही दिन में तीन मामलों में चार युवकों को चिट्टे के साथ पकड़ने के 24 घंटों के भीतर पुलिस ने एक अन्य मामले में करीब 8.84 ग्राम चिट्टे के साथ हमीरपुर जिला के दो युवकों को भी दबोचने में सफलता अर्जित की है। ताजा मामले में पुलिस ने जिला के बंगाणा के मरोट राजपूतां में पुलिस द्वारा की गई नाकेबंदी के दौरान बाइक (सीएच -01बीएन-6836) पर सवार दो युवकों को पूछताछ के लिए रोका।
पुलिस को देख युवक ने अपनी जेब में से एक पुड़िया सड़क किनारे घास में फेंक दी, जिसे पुलिस ने चैक किया तो उस पुड़िया में चिट्टा पाया गया, जिसकी मात्रा करीब 8.84 ग्राम पाई गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। पूछताछ में युवकों की पहचान हमीरपुर जिला के बड़सर तहसील के तहत हारमा गांव निवासी 30 वर्षीय अनिल कुमार और नादौन तहसील के तहत पड़ते गांव जंदली राजपूतां निवासी 24 वर्षीय अरुण कुमार के रूप में की गई है। एडिशनल एसपी परवीन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि यह युवक नशे की यह खेप कहां से लाये थे।