-
Advertisement
नशा माफिया पर पुलिस की दो तरफा मार, धरपकड़ के साथ स्कूल काॅलेजों में मारी एंट्री
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ दो तरफा मार मारने की तैयारी के साथ अभियान शुरू कर दिया है। एक तरफ नशा माफिया की धरपकड़ के लिए पुलिस छगन अभियान के तहत तो लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है। वहींए दूसरी तरफ पुलिस के अधिकारी स्कूल कॉलेज पहुंचकर बच्चों कोष्प्र नशे के दुष्प्रभाव बताने में जुटे हैं।
यह भी पढ़े:हिमाचल: स्कूल में बन रहे बहुमंजिला भवन मामले में रजनीश शर्मा ने दी आत्मदाह की धमकी
इस अभियान का आगाज एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर (SP Una Arjit Sen Thakur) ने जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल से किया। इस दौरान एसपी ऊना ने ने शिक्षकों और बच्चों के साथ संवाद स्थापित करते हुए ना केवल नशाखोरी के दुष्प्रभावों की जानकारी दी अपितु इसे रोकने में पुलिस द्वारा उठाए जा रहे कदमों से अवगत करवाते हुए सहयोग की अपील भी की। बच्चों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशा तस्करी की घटनाएं भी आतंकवादी घटनाओं के समानांतर हैं।
भारत के पड़ोसी मुल्क जो कई बार सीधी जंग में भारत से मुंह की खा चुके हैं वह अब हमारे देश के युवाओं को नशे की गर्त में डालकर कमजोर बनाने का षड्यंत्र रच रहे हैं और उसी के तहत देश में इस नशे को फैलाया जा रहा है। इस मौके पर एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि पुलिस द्वारा नशा माफिया (Drug Mafia) की कमर तोड़ने के लिए सप्लाई चेन पर अंकुश लगाया जा रहा है। हालांकि, इसका दूसरा पहलू डिमांड चेन है जो इस नशे की मांग पर आधारित है। उन्होंने कहा कि समाज में नशाखोरी की जद में आ चुके लोगों की पहचान कर उन्हें पुलिस के संपर्क में लाएंए ताकि ऐसे लोगों को नशाखोरी जैसी बीमारी से बाहर निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे के खिलाफ चल रहे पुलिस के अभियान में सहभागिता दर्ज करनी होगी, ताकि इसे जड़ से खत्म किया जा सके।