-
Advertisement
Una में ड्रोन से रखी जा रही Hot spot और संवेदनशील स्थानों पर नजर
ऊना। हिमाचल प्रदेश के सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव( Corona positive) मामलों वाले जिला ऊना में पुलिस ड्रोन कैमरा ( Drone camera) से जिलाभर में निगरानी कर रही है। खुद एसपी ऊना कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ड्रोन को आपरेट कर हॉट स्पॉट( Hot spot) क्षेत्रों के साथ साथ बॉर्डर एरिया और शहरी और ग्रामीण इलाकों में व्यवस्थाओं को जांच रहे है। जिला ऊना में अब तक कुल 16 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है जिसके बाद जिला ऊना की 6 पंचायतों और एक गांव को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है। हॉट स्पॉट क्षेत्रों में पूर्णतया कर्फ्यू लागू किया गया है।
यह भी पढ़ें: ऊना अस्पताल आने वालों को सैनिटाइज करेगी De-contamination machine
जाहिर है जिला ऊना में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजीविट मामले सामने आने के बाद पुलिस हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। पुलिस ने जहां जिला के तमाम प्रवेश द्वारों पर चौकसी बढ़ा दी है। वही जिला के अनेक क्षेत्रों में आसमानी आंख से भी निगरानी की जा रही है। पुलिस जहां जिला की हॉट-स्पॉट पंचातयों में ड्रोन कैमरे से नजर रख रही है। वहीं ऊना मुख्यालय समेत बॉर्डर एरिया के अलावा अन्य शहरी और ग्रामीण इलाकों में भी तीसरी आंख (ड्रोन) से मौजूदा स्थिति का जायजा ले रही है। आसमानी आंख से निगरानी के लिए एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन स्वयं ड्रोन को ऑपरेट कर रहे है। एसपी ऊना कार्तिकेयन गोकुलंचद्रन ने बताया कि जिला ऊना में कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमित मामले है, ऐसे में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। पुलिस ड्रोन से की मदद से निगरानी कर रही है। ड्रोन की मदद से हॉट-स्पॉट पंचायत की स्थिति का भी जायजा लिया गया है।