-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/10/sex-racket-1.jpg)
ऊना: 2 होटलों में चल रहा था यह गंदा काम; पुलिस ने मारा छापा, लड़कियां रेस्क्यू
ऊना। ऊना जिला मुख्यालय के साथ लगते बसोली गांव में गुरुवार को पुलिस ने गुप्त सूचना (Secret Information) के आधार पर दो होटल में छापा मारकर (Raided In Two Hotels) सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस धंधे में धकेली जा रही कुछ युवतियों को रेस्क्यू किया है। वहीं, दलाली के आरोप में पंजाब की एक युवती से पूछताछ की जा रही है। हालांकि इस मामले को लेकर होटल के प्रबंधकों के खिलाफ भी पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की कारवाई देर शाम तक जारी थी। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने रेस्क्यू की गई युवतियों की संख्या नहीं बताई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया ने बताया कि पुलिस को सेक्स रैकेट (Sex Racket) के बारे में गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों होटलों में छापा मारा। उन्होंने बताया कि अभी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है कार्रवाई ख़त्म होने के बाद ही रेस्क्यू की गई युवतियों की संख्या बताई जाएगी।
यह भी पढ़े:डमटाल में पुलिस ने अफीम, देसी कट्टे और राउंड सहित पकड़े तीन कार सवार