-
Advertisement
Breaking : डीजल की कमी के चलते ऊना के निजी स्कूल दो दिन बंद
सुनैना जसवाल/ ऊना। केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन (Hit And Run Case) मामले में किए गए कानूनी संशोधन के विरोध में हिमाचल भी आग उगलने लगा है। डीजल की कमी (Shortage of Diesel) और ठंड को देखते हुए ऊना प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक (Una Private School Association) में फैसला लिया गया कि जिला के सभी निजी स्कूल (Private Schools) अगले दो दिन बंद (Closed For Next Two Days) रहेंगे। चूंकि,डीजल की कमी के चलते स्कूल प्रबंधन बसों का संचालन करने में स्वयं को असहाय पर रहा है,ऐसे में बच्चों का स्कूल तक पहुंच पाना संभव नहीं है। दूसरी तरफ ठंड के प्रकोप के चलते भी ऊना प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है।
2 दिन के बाद स्कूलों की छुट्टी को बढ़ाया भी जा सकता है
ट्रक चालकों की हड़ताल के बाद निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल होने के चंद ही घंटे के भीतर मान्यता प्राप्त स्कूल एसोसिएशन ने भी दो दिनों तक संस्थानों को बंद करने का फैसला लागू कर दिया है। डीजल और पेट्रोल की सप्लाई बाधित होने का असर अब शिक्षा व्यवस्था पर भी स्पष्ट तौर पर दिखने लगा है। डीजल नहीं मिलने के चलते जिला ऊना के सभी निजी स्कूलों की परिवहन व्यवस्था धराशायी हो गई है। जिसके चलते अब मंगलवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की अहम बैठक का आयोजन करते हुए तमाम स्कूल संचालकों ने आने वाले दो दिनों तक छुट्टी करने का बड़ा फैसला लिया है। निजी स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष एसके शर्मा ने बताया डीजल की सप्लाई बाधित होने की सूरत में स्कूलों की परिवहन व्यवस्था प्रभावित हो रही है। जबकि निजी बस आपरेटर संघ द्वारा भी हड़ताल का ऐलान करने के बाद समस्या और ज्यादा गहराई है। जिसके चलते निजी स्कूल एसोसिएशन की तरफ से आने वाले दो दिनों तक सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। यदि दो दिन तक ईंधन की सप्लाई सुचारु होती है तो ठीक अन्यथा आने वाले 2 दिन के बाद स्कूलों की छुट्टी को बढ़ाया भी जा सकता है।