-
Advertisement
ट्रेन में मिला 500 और 2000 के नोटों से भरा हुआ बैग, करोड़ों रुपए का कोई मालिक नहीं
नई दिल्ली से बिहार जा रही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस (Freedom Fighter Express) में नोटों से भरा हुआ एक बैग बरामद (Cash Bag Recovered) हुआ है। इस बैग में 500 और 2000 रुपए के नोट थे। हालांकि नोटों की गिनती नहीं हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि रकम एक करोड़ रुपए (One Crore Rupees) से ज्यादा है। यह नोटों से भरा बैग पैंट्री कार में बरामद हुआ है। दरअसल बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि ये रुपए पंचायत चुनाव में खपाए जाते। इसके अलावा लावारिस हालात में मिली इतनी बड़ी रकम में हवाला का पैसा होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। उधर, ट्रेन में रुपए मिलने के बाद रेलवे ने इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी है। फिलहाल बैग अभी जीआरपी की कस्टडी में ही है।
यह भी पढ़ें: पंजाब नगर निकाय चुनाव नतीजे : Congress खेमे में खुशी, अकाली-BJP-AAP को झटका
दरअसल रेलवे के अफसरों को पैंट्री कार के कर्मचारियों ने ही सूचना दी थी कि एक बैग ट्रेन में है, जो काफी देर से पड़ा है। इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी ने बैग को कब्जे में लिया। हालांकि पूरा एक दिन तक नोटों से भरे बैग की जानकारी जीआरपी और आरपीएफ ने छिपाए रखी, लेकिन मंगलवार रात को उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया और बताया कि ट्रेन में एक नोटों से भरा बैग बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि नोट गिने नहीं गए हैं, लेकिन अंदाजा है कि रकम एक करोड़ से ज्यादा है। जीआरपी इंस्पेक्टर राम मोहन राय ने बताया कि हमने 1.40 करोड़ रुपए होने का अनुमान लगाया है। इसके साथ ही आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है। आज बैग को आयकर विभाग के सुपुर्द किया गया।