-
Advertisement
हिमाचलः गोहर में हादसा, 200 मीटर गहरी खाई में गिरी अनियंत्रित जीप
गोहर। हिमाचल प्रदेश में हादसे ( Accident) कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इन हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। मंडी में एक जीप ( Jeep) आज हादसे का शिकार हो गई। उपमंडल गोहर के चैलचौक- जहल सड़क मार्ग पर आज सुबह करीब 9:30 बजे शाला की तरफ एक जीप जा रही थी। जैसे ही जीप बजरोहडू के पास पहुंची चालक ने नियंत्रण खोया और जीप सीधे करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक गम्भीर रूप से घायल ( Injured) हो गया है।
यह भी पढ़ें-हिमाचलः एचआरटीसी बसों के 800 रूट मर्ज, हर रोज 40 लाख का घाटा
प्राप्त जानकारी के अनुसार जीप( HP 76 0343) का मालिक निजी काम से शाला की तरफ जा रहा था। बजरोहडू गांव के समीप हादसे हो गया और वाहन घवास नाले में गिर गया। हादसे में जीप के परखच्चे उड़ गए और चालक को सिर में गंभीर चोटें आई है। स्थानीय ग्रामीणों ने जब जीप के गिरने की आवाज सुनी तो ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने घायल चालक को जीप से बाहर निकाला व तुरंत उसे सड़क तक पहुंचाया। घायल चालक को प्राथमिक उपचार के लिए गोहर अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उसका उपचार जारी है।