-
Advertisement
हिमाचल का है हादसा- यूं एक-एक कर ठुकती चली गई 16 गाड़ियां, देखें वीडियो
सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के कंडाघाट बाजार में एक सेब से लदा ट्रक ( UK-07CB-5723) अनियंत्रित हो गया, जिसके चलते एक के बाद एक करके करीब 16 गाड़ियां एक- दूसरे से टकरा गई। इस दुर्घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन गाड़ियों के अगले व पिछले हिस्सों को निकसान पहुंचा है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़े ः Breaking: हिमाचल में सुबह -सवेरे खाई में गिरी बस, चीखों-पुकार मची रही
डीएसपी मुख्यालय योगेश दत्त जोशी के मुताबिक कंडाघाट बाजार में आज एक सेब से लदा ट्रक की अनियंत्रित होकर आगे चल रही गाड़ी से जोरदार टक्कर हो गई। जिसके कारण आगे की करीब 16 गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गई। हादसे की सूचना तुरन्त कंडाघाट पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्जकर कार्रवाई की गई। हादसे के कारण लगे जाम को भी खुलवा दिया गया है। हादसे का कारण ट्रक की ब्रेक फेल होने बताया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…