-
Advertisement
वनडे विश्वकप की तैयारी में जुटा भारत, प्लेयर्स के सेलेक्शन पर होगा खास फोकस
शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज होगी। इसकी शुरुआत के साथ ही भारतीय टीम वनडे विश्वकप की तैयारी में जुट जाएगी। इसके शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अस्थायी कप्तान हैं। मगर इसका खिलाड़ियों पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। पहले टीम इंडिया को विराट कोहली की अगुवाई में 2020 को न्यूजीलैंड से 0-3 से हार मिली थी। अब टीम नए सिरे से जी तोड़ मेहनत कर रही है। भारत में होने वाले वनडे के लिए केवल 11 माह का समय बचा है। शुक्रवार से शुरू होने वाली श्रृंखला से भारत के मध्यक्रम और गेंदबाजी आक्रमण को लेकर हर किसी को शुरुआती आइडिया मिल जाएगा। इसमें भारत के पांच सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) , विराट कोहली, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा (Ravinder Jadeja) इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं।
यह भी पढ़ें:फ्रांस का शानदार प्लेयर लुका हर्नानडेस चोटिल होकर फीफा वर्ल्ड कप से बाहर
ऐसे में पता चल जाएगा कि टीम इंडिया क्या कर सकती है। इन सभी खिलाड़ियों को अब अधिक से अधिक वनडे क्रिकेट खेलना होगा और इसकी शुरूआत बांग्लादेश सीरीज से होगी। इनकी वापसी के बाद टीम इंडिया में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके अतिरिक्त शुभमन गिन ने खुद को वनडे में सलामी बल्लेबाज साबित किया है। उन्होंने हर वनडे मैच में औसतन 57 रन प्रति पारी से अधिक और स्ट्राइक रेट 100 से अधिक है। ऐसी स्थिति में भारत के पास सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित, धवन और गिल तीन खिलाड़ी होंगे। अगर श्रृंखला की बात करें तो पांच दिन के अंदर तीन वनडे मैच खेले जाएंगे और ऐसे में तेज गेंदबाजों को जल्द से जल्द थकान से उबरना होगा दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर को नई गेंद का जिम्मा सौंपा जा सकता है । यह दोनों निचले क्रम में बल्लेबाजी का विकल्प भी मुहैया कराएंगे। अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) तीसरे विकल्प हो सकते हैं लेकिन वह लगातार खेल रहे हैं और ऐसे में कुलदीप सेन या उमरान मलिक को मौका मिल सकता हैं । स्पिनरों में वाशिंगटन सुंदर को अंतिम एकादश में जगह मिलने की संभावना है । ईडन पार्क का मैदान छोटा है और ऐसे में धवन को इस पर विचार करना होगा कि वह अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ खेलें या कुलदीप यादव के रूप में अतिरिक्त स्पिनर रखें।