-
Advertisement
हमीरपुर में बेरोजगार बीएड यूनियन ने जेबीटी टेट पर शिक्षा विभाग से मांगा जवाब
हमीरपुर । बेरोजगार बीएड यूनियन की प्रदेश स्तरीय बैठक प्रधान राजेश गौतम (Rajesh Gautam) की अध्यक्षता में द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर (The Magnet Public School Hamirpur) में संपन्न हुई। इसमें सभी जिलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य अभी हाल में पैदा हुई परिस्थितियों पर चर्चा की गई। इसमें हाईकोर्ट (HighCourt) ने बीएड वालों को जेबीटी टेट पर स्टे की बात कही है। वहीं प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के आदेशानुसार हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड जो टेट कंडक्ट करवाता है ।
यह भी पढ़ें:इंटरव्यू से चयनित डॉक्टरों को 2 सप्ताह में मिलेंगे नियुक्ति पत्र, हिमाचल हाईकोर्ट ने दिए आदेश
बीएड (B.Ed.) को जेबीटी टेट में मान्यता दे दी है जिसमें हजारों बीएड अभ्यर्थियों ने अप्लाई भी कर दिया है। सभी ने बोर्ड की 800 रुपए की फीस भी चुकाई है। वहीं बेरोजगार यूनियन ने शिक्षा सचिव, प्रारम्भिक शिक्षा विभाग से आग्रह किया है की जल्दी अपना जवाब कोर्ट में दाखिल करें ताकि बीएड होल्डर (B.Ed. Holders) भी अपने वकील के माध्यम से स्टे के खिलाफ निवेदन पत्र दाखिल कर सके और कोर्ट को भी विषय साफ हो। अगर इंसाफ सड़कों पर ही मिलता है तो हिमाचल प्रदेश के सभी बीएड कालेज जिनकी संख्या 72 के करीब है। वे भी सड़कों पर उतर सकते है। उन्होंने कहा कि कानून की प्रक्रिया का सभी को अनुपालन करना बहुत जरूरी है। सरकार को चाहिए था कि एनसीटीई की 28 जून 2018 में जेबीटी डीएलईडी के शिक्षण संस्थान ही बंद कर देने चाहिए थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

