- Advertisement -
सोलन। अर्की थाना के अंतर्गत सरली नामक स्थान के समीप घडेच में एक व्यक्ति का शव (Dead Body) मिला है। अभी तक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के पश्चात अर्की अस्पताल (Arki Hospital) स्थित शव गृह में रखवा दिया है। बता दें कि शुक्रवार सांय लगभग पांच बजे एक व्यक्ति जो कि अपनी बाइक से अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान उसे सरली मोड़ से आगे घडेच नामक स्थान में सड़क पर एक व्यक्ति पीठ के बल पड़ा हुआ दिखाई दिया। उसने इस बात की सूचना तुरंत गांव के लोगों और पंचायत प्रधान को दी। पंचायत प्रधान ने इस बात की सूचना अर्की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची अर्की पुलिस टीम (Police Team) ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अर्की अस्पताल भेज दिया। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
जिस व्यक्ति का शव मिला है उसकी उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के करीब बताई जा रही है तथा शरीर पर किसी भी प्रकार के घाव या चोट के निशान नहीं है। पुलिस ने 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई कर रही है तथा शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव गृह में रख दिया है। मामले की छानबीन जारी है। मामले की पुष्टि डीएसपी दाडलाघाट प्रताप सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि मृतक कोई मजदूर लग रहा है तथा प्रथम दृष्टया से देखने पर मामला हृदय गति रुकने का लग रहा है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के पश्चात ही चल पाएगा। उन्होंने बताया कि इस बारे में अन्य थाना प्रभारियों को भी सूचना दे दी गई है कि उनके क्षेत्र का कोई व्यक्ति गुमशुदा तो नहीं है।
- Advertisement -