- Advertisement -
फतेहपुर। पुलिस थाना इंदौरा के तहत पंचायत गदराणा के जंगल में गुरुवार को एक व्यक्ति का शव (Dead Body)मिला है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर बाद गद्दी समुदाय के एक व्यक्ति ने पंचायत गदराना के गांव कनैट के समीप जंगल में शव देखा। इसकी सूचना उसने गांववालों को दी। जिसके बाद पुलिस थाना इंदौरा को इस मामले के बारे बताया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस थाना की टीम वार्ड सदस्य सुरेश को अपने साथ लेकर घटनास्थल के लिए रवाना हुई। लेकिन पैदल जंगल का रास्ता होने की वजह से घटनास्थल पर पहुंचने में पुलिस टीम को समय लगा। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मृतक की पहचान के लिए आसपास के गांवों में पूछताछ करेगी। वहीं डीएसपी साहिल अरोड़ा ने कहा है की पुलिस जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों की सच्चाई बाहर आ सकेगी।
- Advertisement -