-
Advertisement
चार-चार पीढ़ी तक सरकार चलाने वाले मां-बहनों को शौचालय तक नहीं दे पाएः बोले अमित शाह
हिमाचल में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नादौन में जनसभा को संबोधित किया। उस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए। अमित शाह ने कहा कि एक ओर कांग्रेस पार्टी है, जो परिवारवाद से ग्रसित है। दूसरी ओर पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी है, जिसका लक्ष्य है भारत को दुनिया में नंबर वन बनाना और हिमाचल को देश में प्रथम बनाना है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में आयुष्मान भारत के तहत 4 लाख परिवारों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज मिल रहा है। 60 साल तक सरकार चलाने के बाद भी, चार-चार पीढ़ी तक सरकार चलाने के बाद भी माताओं-बहनों को शौचालय नहीं दे पाए थे। आज हिमाचल के हर घर में पीएम मोदी और सीएम जयराम ठाकुर ने शौचालय बनवाने का काम किया है।
यह भी पढ़ें- नड्डा बोले- पहले गर्मियों की छुट्टियों में आते थे पीएम, अब हर पुकार पर सामने खड़े होते हैं
HM Shri @AmitShah addresses public meeting in Nadaun, Himachal Pradesh. https://t.co/DfuaanKc5v
— BJP (@BJP4India) November 2, 2022
अमित शाह ने कहा कि40 साल से ‘वन रैंक वन पेंशन’ की मांग की जा रही थी, लेकिन कांग्रेस के कान बहरे हो गए थे, उन्हें सुनाई नहीं पड़ता था। जब आपने 2014 में मोदी को पीएम बनाया, उन्होंने 2015 में ‘वन रैंक वन पेंशन’ लागू कर दिया। अमित शाह ने कहा कि सभी चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने, लेकिन तुष्टीकरण की राजनीति के कारण कांग्रेस पार्टी राम मंदिर बनाना नहीं चाहती थी। वो कहते थे मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तिथि नहीं बताएंगे। राहुल बाबा, तिथि चली भी गई और 2024 में अयोध्या चले जाना, गगनचुंबी राम मंदिर वहां दिखाई पड़ेगा। 7 लाख परिवारों को मुफ्त में अनाज देने का काम मोदी सरकार ने किया है। 9 लाख से अधिक किसानों को सालाना 6 हजार रुपए उनके खाते में भेजने का काम किया। 8 लाख 76 हजार परिवारों को घर में नल से जल पहुंचाने का काम किया।
मैं चुनाव प्रचार धर्मशाला की पवित्र भूमि में भागसूनाग व चामुंडा देवी के नाम से शुरुआत करना चाहता हूं
वहीं प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला (Dharamshala) में केंद्रीय गृह मंत्री एवं बीजेपी के स्टार प्रचारक अमित शाह ने विजय संकल्प रैली को संबोधित किया और बीजेपी प्रत्याशी राकेश चौधरी (Rakesh Choudhary) के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव प्रचार धर्मशाला की पवित्र भूमि में भागसूनाग व चामुंडा देवी के नाम से शुरुआत करना चाहता हूं। जब भी हिमाचल आया तो यहा से चेतना लेकर लौटता हूं उन्होंने कहा कि इस देवभूमि को में वीर भूमि हिमाचल कहता हूं। यहां की वीर माताओं को बार-बार प्रणाम करना चाहता हूं इस धरती से पहले परमवीर चक्र विजेता हिमाचल से ही रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में कोई पदक ऐसा नहीं जो हिमाचलियों के नाम न हो। उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोग जिस काम मे डट जाते हैं पीछे नहीं हटते है। उन्होंने कहा हिमाचल में अब चुनाव है लेकिन इससे पहले ही कांगड़ा से दो-दो सांसद है। राहुल बाबा तो धर्मशाला आने वाले है नहीं कोई पदयात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं से हिसाब मांगने की जरूरत है। शाह ने कहा कि पीएम मोदी की कर्मभूमि हिमाचल (Himachal) रही है और यहां विकास की नई गाथा लिखी जाती है। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा के परिवार ने 60 साल राज किया उसका हिसाब दीजिए। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी विकास के नाम पर वोट नहीं मांगती हैं और कांग्रेस में परिवारवाद हावी है। अमित शाह ने कहा कि अब राजा रानियों का जमाना चला गया है और केवल वही शासन करेगा जो लोगों का कार्य करेगा। गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में घोटाले गिनना दिक्कत थी और बीजेपी शासनकाल में एक भी घोटाला ढूंढना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि देश में चल रही पांच बंदे भारत ट्रेनों में से एक हिमाचल में चल रही है साथ ही एम्स जैसी बड़ी सौगात नरेंद्र मोदी की सरकार हिमाचल को दी है।