-
Advertisement
मानहानि केस विशेष अदालत ने तलब किए अमित शाह, अभिषेक बनर्जी ने किया है केस
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) होने हैं, लेकिन अब चुनावी घमासान कानूनी शक्ल भी ले चुका है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के खिलाफ मानहानि का केस दायर करवाया है। जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ दायर इस मानहानि केस (Amit Shah Defamation Case) की सुनवाई सोमवार को विशेष कोर्ट में होगी।
यह भी पढ़ें :- #ToolKitCase में बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, 21 साल के दूसरे लोग क्यों गिरफ्तार नहीं हुए
LIVE: Union Home Minister Shri @AmitShah pays tributes to the martyrs of West Bengal. https://t.co/iC4RTyHQAO
— BJP (@BJP4India) February 19, 2021
आपको बता दें कि अमित शाह ने 2018 की एक रैली में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। इसी मामले में अब सांसद-विधायकों के मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को तलब किया है। अमित शाह को 22 फरवरी को तलब किया है। अभिषेक बनर्जी की ओर से दायर मानहानि याचिका (Abhishek Banerjee Defamation Case) में कहा गया है कि 11 अगस्त 2018 को कोलकाता में बीजेपी की युवा स्वाभिमान रैली के दौरान अमित शाह ने उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।
अभिषेक बनर्जी ने याचिका में कहा है कि मुझ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर उनकी छवि खराब की है। याचिका में कहा गया है कि अमित शाह ने अपने भाषण में कहा था कि नारदा, शारदा, रोज वैली, सिंडिकेट करप्शन, भतीजे का करप्शन। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने अपनी रैली में कहा कि ममता बनर्जी ने लगातार भ्रष्टाचार किए। गौरतलब हो कि बीते दिनों ममता बनर्जी ने एक रैली में अमित शाह पर हल्ला बोलते हुए कहा था कि मुझसे मोर्चा से लेने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चाहें तो मेरे भतीजे अभिषेक बनर्जी से मुकाबला कर लें। अमित शाह में हिम्मत है तो वो अभिषेक बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं।