-
Advertisement
धर्मशाला में जन आशीर्वाद यात्रा के रंग में पड़ा भंग, पत्रकार के तीखे सवाल को झेल नहीं पाए मंत्री जी!
रविंद्र चौधरी/धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चक्कर लगाने के बाद शनिवार रात केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Cabinet Minister Anurag Thakur) धर्मशाला (dharamshala) पहुंचे। कैबिनेट मिनिस्टर बनने के बाद वे पहली बार हिमाचल आए हैं। जेपी नड्डा (JP Nadda) के आदेश का पालन करते हुए फिलहाल जन आशीर्वाद यात्रा पर हैं। हिमाचल के सभी लोकसभा क्षेत्र को वे बीते कुछ दिनों में नाप चुके हैं। उनके स्वागत के लिए बीजेपी कार्यकर्ता (Bjp Workers) भी पूरी तरह से लबरेज हैं, लेकिन धर्मशाला में केंद्रीय मंत्री के स्वागत के जश्न में भंग पड़ गया। और उसकी वजह बना एक अदना सा पत्रकार और उसका एक छोटा सा सवाल।
यह भी पढ़ें: जयराम के दौरे से पहले बीजेपी के ही एमएलए ने दिखाया आईना- रोया पिछड़ा होने का रोना
कोरोना प्रोटोकॉल के सवाल पर छोड़ दी प्रेसकांफ्रेंस
दरअसल, शनिवार रात धर्मशाला पहुंचने के बाद अनुराग ठाकुर ने अगले दिन यानी रविवार सुबह प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) रखी। इस दौरान उनसे कई पत्रकारों (Journalist) ने सवाल पूछे। इस दौरान एक पत्रकार ने कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) को लेकर सवाल पूछ दिए। पत्रकार ने पूछा, ‘साहब आप तो प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे हैं इसलिए मास्क नहीं लगाया है, लेकिन आपके बगल में बैठे मंत्री और विधायक नियमों की अनदेखी कर रहे हैं, तो जनता कैसे नियम का पालन करेगी’। पत्रकार के यह पूछते ही प्रेस कांफ्रेंस में बैठे बीजेपी विधायक (BJP MLA) और मंत्रियों के पसीने छूट गए। वहीं, अनुराग ठाकुर ने सवाल का जवाब दिए बिना ही धन्यवाद बोल दिया।