- Advertisement -
नई दिल्ली। मोदी सरकार के मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री ‘भाभी जी पापड़’ (Bhabhi Ji Papad) लॉन्च करते हुए दावा कर रहे हैं कि यह कोरोना वायरस (Corona virus) से लड़ने के लिए शरीर में ऐंटी-बॉडी (Anti-body) बनाएगा। कथित वीडियो में मंत्री कह रहे हैं कि पापड़ निर्माता ने यह पापड़ ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान‘ के तहत बनाया है। इसे लेकर अर्जुन मेघवाल ने ट्वीट भी किया और कहा, ‘बीकानेर के पापड़, भुजिया और रसगुल्ले सुप्रसिद्ध है। मैं #VocalForLocal की मुहिम का समर्थन करते हुए से आप सभी को अपने क्षेत्र के स्थानीय उत्पादों के बारे में वोकल बनने की शृंखलाबद्ध रूप से अपील करता हूँ ताकि #VocalForLocaL मुहिम को और आगे बढ़ाया जा सके।’
The marketing tactic wasn't in getting Arjun Ram Meghwal to promote Bhabhi ji papad. The purpose was to make him look like a fool so that the papad brand becomes a household name. And see how cleverly the brand name has been established in your senses. pic.twitter.com/pks5BfuqPf
— Møhit (@incisivewriter) July 24, 2020
अब मंत्री जी द्वारा लॉन्च किया गया ‘भाभी जी पापड़’ कोरोना महामारी से लड़ने में मददगार साबित होगा या नहीं इस बात को नहीं पता, लेकिन पापड़ लॉन्चिंग का वीडियो सामने आने के बाद नेटिजन्स ने अर्जुन राम मेघवाल को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। लोग इस पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं, इस मसले पर बीकानेर से सांसद अर्जुन राम मेघवाल के कार्यालय का कहना है कि बुधवार को बीकानेर की कंपनी के इस प्रोडक्ट को लेकर लोग आए थे, जिसमें गिलोय और इम्युनिटी बढ़ाने वाले अन्य तत्व मिले होने की बात कही गई है। अपनी इस मुहिम के लिए मेघवाल ने कई केंद्रीय मंत्रियों तथा सांसदों को नॉमिनेट किया है और कहा कि वो वोकल फॉर लोकल मुहिम को शृंखलाबद्ध रूप से आगे बढ़ाएं।
इस अवसर पर अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, ‘ये एक आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भाभी जी पापड़ नाम से एक पापड़ निर्माता ने एक ऐसा ब्रान्ड निकाला है जिससे कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जो एंटीबॉडी डेवलेप होने के जो साधन हैं खाने के माध्यम से, बॉडी में जाएंगे और कोरोना वायरस की लड़ाई में यह पापड़ मददगार साबित होगा। मुझे यह लगता है कि आत्मनिर्भर भारत अभियान में जो यह शुरूआत की है भंसाली जी ने हम उन्हें शुभकामानाएं देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वो अपने लक्ष्य में सफल होंगे।’
- Advertisement -