-
Advertisement
लखीमपुर में मचे बवाल पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा- नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बवाल हो गया है। आरोप है कि केंद्रीय राज्य मंत्री आशीष मिश्रा के बेटे ने आंदोलनकारी किसानों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी। इसके चलते दो किसानों की मौके पर ही मौत हो गई है और कई किसान घायल बताए जा रहे हैं। इस मामले पर भारतीय किसान यूनियन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। इधर घटना के बाद से मौका ए वारदात पर लोगों का हुजूम लगा हुआ है। वहीं, घटना के बाद से सियासत भी तेजी से शुरू हो गए हैं। राहुल गांधी, संजय सिंह , अखिलेश यादव ट्वीट कर घटना को दमनकारी बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: महिलाओं और पूर्व सैनिक की अकादमी के प्रशिक्षुओं के बीच हुई हिंसक झड़प, देखें वीडियो
मामले पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा,”जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है. लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद।
जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है।
लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद!#FarmersProtest pic.twitter.com/z1NRlGJ8hq
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 3, 2021
वहीं, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी मामले को लेकर ट्वीट किया है। अखिलेश ने लिखा ‘कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह राज्य मंत्री के पुत्र द्वारा, गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय और क्रूर कृत्य है। यूपी दंभी भाजपाइयों का ज़ुल्म अब और नहीं सहेगा। यही हाल रहा तो प्रदेश में भाजपाई न गाड़ी से चल पाएंगे, न उतर पाएंगे।’
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी घटना की निंदा की है। संजय सिंह ने लिखा,”सत्ता का ऐसा नशा न आपने कभी देखा होगा न सुना होगा। 3 आंदोलनकारी किसानों को मंत्री के बेटे ने गाड़ी से रौंदकर मार दिया। कितने किसानों की शहादत लेंगे मोदी जी? हत्यारों को गिरफ्तार करो CBI से जांच कराए परिवार को मुआवज़ा दो।”
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group