-
Advertisement
सोशल मीडिया पर हर किसी को पसंद आ रहे ये Cute AirPods Cover, देखें तस्वीरें
मीडिया जगत का एक पावरफुल माध्यम (Powerful Medium) सोशल मीडिया को कहा जा सकता है। अपनी भावनाएं हो या छोटे से छोटा हर वो मैसेज जो हम लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं, हर कोई सोशल मीडिया को पहली पसंद के तौर पर प्रेफरेंस दे रहा है। सोशल मीडिया पर रोजाना अनगिनत वीडियो और फोटोज अपलोड (Photos upload) की जाती है, जिनमें से कई वीडियो और फोटोज को लोगों का खास प्यार मिलता है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ तस्वीरों के बारे में बताएंगे जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral) हो रही हैं और हर कोई इन तस्वीरों को देखकर सो क्यूट कह रहा है।
Not to alarm anyone but pic.twitter.com/xKvmWOGIWH
— Sabina Meschke (@sabinameschke) January 5, 2021
इन दिनों सोशल मीडिया(Social Media) पर बहुत से युजर्स क्यूट एयरपॉड्स कवर की तस्वीरें डाल रहे हैं। अबतक आपने बहुत से एयरपॉड्स देखे होंगे, लेकिन जो एयरपॉड कवर्स (Airpods Cover) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं उनको देखकर ये समझना मुश्किल हो जाता है कि ये एयरपॉड्स है या फिर कुछ और ही है। सबसे पहले Sabina Meschke नाम की एक महिला ने ट्विटर(Twitter) पर वैसलीन के डिब्बे वाला एयरपॉड कवर शेयर किया।
just wanted to share mine 😊 pic.twitter.com/RPqsRqoysx
— mark’s personal egg scrambler (@potaylortotstoo) January 5, 2021
इसके बाद ट्विटर पर अनोखे और क्यूट एयरपॉड्स कवर डालने की जैसे होड़ लग गई है। युसर्ज एक के बाद एक यूनीक एयरपॉड कवर(Unique Airpods Cover) शेयर कर रहे हैं। इन तस्वीरों को खूब लाइक्स मिल रहे हैं। इन ट्वीट को काफी युजर्स रीट्वीट भी कर रहे हैं।
sorry i need this pic.twitter.com/bVK0aiZkwa
— mar (@itsmariannnna) January 5, 2021
— noona sunflower ˙Ⱉ˙⠕ (@synsynna) January 6, 2021