-
Advertisement
बीएसएल जलाशय की सुरक्षा में बड़ी सेंध, शरारती तत्वों ने जला डाली लाखों की सिल्ट ड्रेनेज पाइप
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला के सुंदरनगर में 990 मैगावाट बीएसएल (BSL) परियोजना के जलाशय की सुरक्षा में बड़ी सेंध का मामला सामने आने से लोगों में हड़कंप मच गया है। बीएसएल जलाशय पर बीबीएमबी (BBMB) सुरक्षा गार्द के जवानों के पहरे के बावजूद प्रतिदिन शाम होते ही शराबियों के लिए शरणस्थली से डैम की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। हैरानी की बात यह है कि स्थानीय लोगों द्वारा शराबियों और असमाजिक तत्वों की जलाशय क्षेत्र के दायरे में मौजूदगी को लेकर बार-बार प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन अभी तक प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: युवक ने सिगरेट लाइटर से जला दिए मजदूरों के आशियाने, राख हुआ लाखों का सामान
वहीं, मामले में सोमवार रात्रि को अज्ञात शरारती तत्वों ने बीएसएल जलाशय किनारे सिल्ट की निकासी को लगाई गई ड्रेनेज पाइप (Drainage Pipe) ही जला डाली। स्थानीय लोगों ने रात को लगी इस आग को देखकर फायर ब्रिगेड को फोन किया तथा फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपयों की ड्रेनज पाइप पूरी तरह से जल चुकी थी। मंगलवार सुबह बीएसएल थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा अज्ञात शरारती तत्वों पर एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से बीएसएल जलाशय क्षेत्र में गश्त करने की मांग की है। उधर, बीबीएमबी प्रबंधन के प्रोजेक्ट सिक्योरिटी ऑफिसर डीएसपी खजाना राम ने कहा कि मामले में स्थानीय पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है और जलाशय क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के लिए भी स्थानीय पुलिस को कहा गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page