-
Advertisement
Himachal : सुंदरनगर में JOA IT परीक्षा में नकल को लेकर हंगामा, मौके पर बुलाने पड़े SDM
सुंदरनगर। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) की परीक्षा का आयोजन रविवार को प्रदेश भर के 960 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। इस दौरान मंडी जिला के सुंदरनगर (Sundernagar) के के सीसे स्कूल महादेव में परीक्षा के दौरान नकल (Copying) को लेकर हंगामा भी हुआ। केंद्र में तीन अभ्यर्थियों ने एक युवती पर नकल करने का आरोप लगाया। उन्होंने सेंटर में मौजूद अध्यापकों पर भी युवती का साथ देने की बात कही। अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा के दौरान हाल नंबर-2 में एक युवती पानी पीने के लिए गई थी। जब वह लौटी तो उसके प्रश्न पत्र (Question Paper) में एक कागज रखा हुआ था, जिसे युवती बार-बार देख कर परीक्षा (Exam) दे रही थी। अभ्यार्थियों का आरोप है कि उन्होंने युवती से उस कागज को छीना तो उसमें परीक्षा के संबंधित कई प्रश्न ने उत्तर थे। जिस पर उन्होंने परीक्षा हाल में मौजूद अध्यापकों को इस बारे बताया, लेकिन उन्होंने मामले को टालने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 960 परीक्षा केंद्रों में शुरु हुई जेओए आईटी की परीक्षा
हंगामा होने पर स्कूल प्रबंधन ने एसडीएम (SDM) को इस बारे सूचित किया। मौका पर एसडीएम राहुल चौहान ने पहुंच कर दोनों पक्षों के बयान दर्ज करवाए हैं, जिसे हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग को भेजा जाएगा। एसडीएम राहुल चौहान ने बताया इस मामले में जो भी आगामी कार्रवाई होगी वह बोर्ड ही करेगा। बता दें कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) की ओर से आज जेओए आईटी (JOA IT) के 1,868 पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा आज दोपहर 12 बजे से शुरू हुई और 2 बजे तक चली। कोरोना के चलते सभी परीक्षा केंद्रों में थर्मल स्क्रीनिंग के इंतजाम किए गए थे। गेट पर परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही थी। आज प्रदेश भर में 2 लाख 10 हज़ार अभ्यर्थियों ने 960 केंद्रों में ये परीक्षा दी।