- Advertisement -
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने शुक्रवार को सिविल सेवा समेत तमाम स्थगित परीक्षाओं और आगामी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया। UPSC ने सिविल सर्विस प्रीलिम्स की परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। परीक्षा का आयोजन 4 अक्टूबर को किया जाएगा। वहीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2021 को किया जाएगा। UPSC ने नई तारीखों की घोषणा अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर की है।
सिविल सर्विसेस की तैयारी में जुटे अभ्यर्थी काफी दिनों से परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे थे। उससे पहले UPSC परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, UPSC सिविल सेवा (Prelims) परीक्षा 2020 31 मई 2020 के लिए निर्धारित की गई थी। हालांकि, देश में COVID -19 के संक्रमण के साथ परीक्षा को अखिल भारतीय आधार पर आयोजित करना संभव नहीं था। ऐसे में आयोग ने यह फैसला उम्मीदवारों की सुरक्षा ध्यान में रखते हुए लिया है। UPSC NDA / NA I परीक्षा 2020 जो अब स्थगित कर दी गई थी, अब 6 सितंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी।
UPSC (IAS) प्रीलिम्स 2020 परीक्षा के अलावा, आयोग ने UPSC (IAS) परीक्षा 2019 के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) भी स्थगित कर दिए थे जो 23 मार्च से 3 अप्रैल, 2020 के बीच निर्धारित किए गए थे। यह इंटरव्यू अब 20 जुलाई से लिए जाएंगे। नोटिफिकेशन UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर पढ़े जा सकते हैं। बता दें कि सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं। यूपीएससी सिविल सर्विस के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनरी और मेन एग्जाम के आधार पर करता है। प्रीलिमिनरी एग्जाम में लिखित परीक्षा होती है, जबकि मेन एग्जाम में लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू राउंड भी होता है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप चलते इस बार कई प्रतियोगी परीक्षाओं के शेडय़ूल बदले गए हैं।
- Advertisement -