-
Advertisement
उर्फी जावेद की ये वाली ड्रेस देखकर आपकी भी छूट जाएगी हंसी,देखें मजेदार वीडियो
उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। हर दिन वो अलग-अलग तरह की ड्रेस पहनकर सुर्खियां बटोरती है। अब उर्फी ने एक ऐसी ड्रेस पहन ली है जिसे देखकर आपकी भी हंसी नहीं रूकेगी। इससे जुडा वीडियो भी आप देख सकते हैं। उर्फी ने जिस चीज से अपने लिए ड्रेस तैयार की है। उसे देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि वह इतनी क्रियेटिविटी आखिर वो लाती कहां से हैं।
अचानक घूमती और नए लुक के साथ सामने आती है
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए लुक की वीडियो शेयर की है। उर्फी ने इस बार अपने लिए पेड़ की छाल से ड्रेस बनाई है। वीडियो में देखा जा सकता हैं कि उर्फी पहले एक पुराने और विशाल पेड़ के पास खड़ी होती हैं। इसके बाद वह पेड़ की तरफ इशारे करते हुए कुछ कहने की कोशिश करती हैं। वह अचानक ही घूमती और नए लुक के साथ कैमरे के सामने आ जाती हैं। उर्फी अचानक ही पेड़ (Tree) की छाल से बने हुए टाॅप में दिखाई देती हैं। नीचे की तरफ उन्होंने येलो कलर के छोटे से कपड़े को स्कर्ट के तौर पर लपेटा होता है। एक्ट्रेस ने अपने बालों को ओपन कर स्टाइल देने की कोशिश की है।
ड्रेस को बनाने के लिए पेड़ को नुकसान नहीं पहुंचाया
उर्फी का ये लुक एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा, इस ड्रेस को बनाने के दौरान किसी भी पेड़ को नुकसान नहीं पहुंचाया गया था। इस लुक पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिख रहे हैं,भाई ये पेड़ कम गोबर ज्यादा लग रहा है। इसी तरह के बहुत सारे कमेंट आ रहे हैं।
यह भी पढ़े:CANNES फेस्टिवल 2023: सपना चौधरी ने पहना 30 किलो का गाउन, कांच की हील्स पहन ट्रोल हुईं ऐश्वर्या