-
Advertisement
अमेरिकी खुफिया एंजेसी के अधिकारी का दावा, अगले महीने तक काबुल पर तालिबान का होगा कब्जा
नई दिल्ली। अमेरिकी खुफिया अधिकारियों का मानना है कि तालिबान अफगानिस्तान की राजधानी काबुल को पहले की अपेक्षा जल्द ही अपने कब्जे में ले सकता है। अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर द वाशिंगटन पोस्ट को बताया कि उन्होंने विदेशी सैनिकों की वापसी के छह से 12 महीने बाद काबुल के पतन की भविष्यवाणी की थी, लेकिन सब कुछ बदल गया है और अफगान मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब समय तीन महीनों का हो गया है।जिस गति से तालिबान क्षेत्र हासिल कर रहे हैं वह आश्चर्यजनक है और कुछ का अनुमान है कि राजधानी पर एक महीने के अंतराल में ही कब्जा हो सकताहै।
अगले महीने काबुल पर काबिज हो सकता तालिबान
अधिकारियों ने कहा कि नवीनतम अमेरिकी खुफिया आकलन में कहा गया है कि काबुल एक महीने की शुरुआत में आतंकवादियों के निशाने पर आ सकताहै। द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी अधिकारियों को अब चिंता है कि तालिबान के हमले से पहले अफगान नागरिक, सैनिक और अन्य लोग शहर से भाग जाएंगे। तालिबान केवल छह दिनों में नौ प्रांतों पर काबू पाने में कामयाब रहा है जो उनके क्षेत्र पर कब्जा करने की गति को दर्शाता है। अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने स्वीकार किया कि अफगानिस्तान में कुछ भी सही दिशा में नहीं बढ़ रहा है और सुरक्षा की स्थिति जून की तुलना में बहुतखराब है। अमेरिकी विदेश विभाग ने दोहराया कि तालिबान की सरकार को मान्यता नहीं दी जाएगी, यदि इसे बलपूर्वक हासिल किया जाता है। दोहा में अफगानिस्तान पर ट्रोइका प्लस बैठक चल रही है, जिसका उद्देश्य तालिबान पर हिंसा से बचने और युद्ध विराम पर सहमत होने के लिए दबाव बनाना है।
आईएएनएस
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…