-
Advertisement
म्यांमार में तख्तापलट के बाद US President Biden ने दी प्रतिबंध लगाने की चेतावनी
म्यांमार (Myanmar) में सेना द्वारा तख्तापलट (Military Coup) के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने इस देश पर नए प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है। स्टेट काउंसलर आग सान सू (Aung San Suu Kyi) की समेत देश के शीर्ष नेताओं को सोमवार को हिरासत में लेने की अमेरिका ने आलोचना की है। इससे पहले भी अमेरिका (US) ने इस पर प्रतिक्रया देते हुए कहा था कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को चोट पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। व्हाइट हाउस (White House) की प्रवक्ता जेन पेस्की ने कहा है कि म्यांमार की सेना ने स्टेट काउंसलर आंग सान सू की और अन्य अधिकारियों को हिरासत में लेने समेत देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने के लिए ही ये कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें: म्यांमार में तख्तापलट-आंग सान सू की-राष्ट्रपति हिरासत में, सेना ने अपने हाथ ली देश की कमान
उन्होंने कहा कि हम म्यांमार की लोकतांत्रिक संस्थाओं के साथ मजबूती से खड़े हैं और अपने क्षेत्रीय सहयोगियों के साथ संपर्क में हैं। हम सेना और अन्य सभी दलों से लोकतांत्रिक मानदंडों और कानून का पालन करने तथा हिरासत में लिए गए सभी लोगों को रिहा करने का आग्रह करते हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। म्यांमार की नेता आग सान सू की और राष्ट्रपति समेत सत्ताधारी दल के कुछ नेताओं को सोमवार को हिरासत में लिया गया। कहा जा रहा है कि म्यांमार में पिछले कुछ समय से सरकार और सेना के बीच तनाव के बीच ये कदम उठाया गया है। बताया जा रहा है कि म्यांमार की सेना ने आंग सान सू की को हिरासत में लेने के बाद देश में एक साल का आपातकाल (One-Year Emergency) घोषित कर दिया है। सेना ने एक साल के लिए देश का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है। सैन्य जनरल को कार्यकारी राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है।