-
Advertisement
T-20 World Cup 2024- पहले मुकाबले में टूटे रिकॉर्ड, दिग्गज बल्लेबाजों को किया पीछे
T-20 World Cup 2024- नेशनल डेस्क। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T-20 World Cup 2024) का धमाकेदार आगाज हो चुका है। पहला मुकाबला यूएसए और कनाडा (USA and Canada) के बीच खेला गया। पहले रोचक मुकाबले में एक के बाद एक कई रिकॉर्ड टूटे हैं। चलिए नजर डालते हैं इन रिकार्ड्स पर..
मुकाबले में कनाडा, यूएसए से 14 गेंद और सात विकेट से हार गया। कनाडा ने यूएसए को 195 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन 29 साल के बल्लेबाज आरोन जोन्स (Aaron Jones) की तूफानी 94 रन की पारी के आगे यह लक्ष्य छोटा साबित हुआ। क्रिकेटर ने अपनी तूफानी पारी से कई रिकॉर्ड तोड़े। उन्होंने 40 गेद में 10 छक्के, चार चौके लगाए। मुकाबले में आरोन जोन्स ने 40 गेंदों में 4 चौके, 10 छक्के की मदद से नाबाद 94 का सहयोग दिया। इस दौरान एंड्रीज गौस (Andries Gauss) के बीच उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 131 रन की साझदारी की। जो अमेरिका के टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। गौस ने 46 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्कों की मदद से 65 रन बनाए। यानी कि यूएसए ने कनाडा के इस 195 रन के लक्ष्य को आसानी से पार कर लिया। T-20 के इतिहास में यह तीसरा सबसे बड़ा रन चेज है। सबसे बड़ा रन चेज अभी भी इंग्लैंड के पास है। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका का है।
वहीं, दाएं हाथ के बल्लेबाज आरोन जोन्स ने इस मुकाबले में 10 छक्के लगाकर कैरेबियाई क्रिकेटर क्रिस गेल (Caribbean cricketer Chris Gayle) की बराबरी भी कर ली। इसी के साथ जोन्स टी-20 में यूएसए के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। 2007 के टी-20 विश्व कप में गेल ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 117 रन की पारी के दौरान 10 छक्के मारे थे। हालांकि टी-20 विश्व कप के एक मैच में सबसे ज्यादा 11 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी गेल के ही नाम है, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में लगाए थे।
यह भी पढ़े:Football: किंग्स कप फाइनल में हारी अल नस्र, फूट-फूटकर रोए रोनाल्डो, देखें वीडियो
उधर, कनाडा के जेरेमी गॉर्डन ने मैच के 14वें ओवर में 32 रन लुटा दिए। ऐसे में उन्होंने टी 20 के इतिहास का दूसरा सबसे महंगा ओवर फेंका। उन्होंने इस ओवर में कुल 11 गेंद फेंकी, जिसमें तीन छक्के, दो चौके, तीन वाइड और दो नो बॉल शामिल रहे। पहले नंबर पर स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम है, जिनके ओवर में भारतीय खिलाडी युवराज सिंह ने लगातार छह गेंदों में छह छक्के लगाकर 36 रन बनाए थे। मुकाबले में कनाडा, यूएसए से 14 गेंद और सात विकेट से हार गया। कनाडा ने यूएसए को 195 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन 29 साल के बल्लेबाज आरोन जोन्स की तूफानी 94 रन की पारी के आगे यह लक्ष्य छोटा साबित हुआ।