-
Advertisement
अब स्लो इंटरनेट नहीं करेगा परेशान, आज ही बदलें अपने फोन की ये सेटिंग्स
Internet Tips : नेशनल डेस्क। डिजिटल इंडिया (Digital India) का जमाना है और आज भी आप स्लो इंटरनेट (Slow Internet) की दिक्कत से जूझ रहे हैं तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको अपनी इस खबर में बताने जा रहे हैं कि कैसे आप स्लो इंटरनेट की इस दिक्कत से पार पा सकते हैं। इसके लिए लेकिन आपको हमारा यह आर्टिकल एन्ड तक पढ़ना होगा। क्योंकि यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि अपने फोन की कौन सी सेटिंग चेंज कर आप बढ़िया इंटरनेट स्पीड पा सकते हैं। इंटरनेट स्पीड (Internet Speed) देखने से पहले यह भी देख लें कि कहीं आपके डाटा की लिमिट तो खत्म नहीं हो गई। पैक एक्टिव है और फिर भी सिग्नल नहीं है तब आप नीचे दिए गए उपायों को अपना सकते हैं।
जल्दी बदलें ये सेटिंग
फोन में इंटरनेट की सेटिंग में जाएं, इसके बाद फोन की जानकारी या फिर अबाउट फोन में जाएं। ऐसा करने के बाद सिम स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करें। इसके साथ ही सिम सही स्लॉट (Sim Slot) में है या नहीं, इसकी जांच जरूर करें। कई बार देखा गया है कि सिम किसी अन्य स्लॉट में लगी होती है और सिग्नल की क्षमता किसी ओर स्लॉट में जा रही होती है। इसके अलावा कई बार सिग्नल पावर कम होती है तो भी इंटरनेट (Internet) सही से काम नहीं करता है। ऐसा करने के बाद सिम की क्षमता को चेक करें, अगर क्षमता 50 से लेकर 80dbm रहती है तो सिग्नल की ये क्षमता अच्छी रहती है। वहीं, 70 से लेकर 90dbm होने पर सिग्नल की क्षमता बहुत अच्छी मानी जाती है। इसके बाद एक बार फोन में एयरप्लेन मोड (Airplane Mode)ऑन करें और फिर उसे बंद कर दें। इसके बाद इंटरनेट की क्षमता को चेक करें।
सिम एपीएन की सेटिंग में बदलाव
इसके अलावा आप सिम एपीएन की सेटिंग (SIM APN Setting) में बदलाव भी कर सकते है। इसके लिए पहले फोन की सेटिंग में जाएं और मोबाइल नेटवर्क के विकल्प पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद जिस सिम को चेक करना है, उस पर टैप करें और एक्सेस पाइंट नेम पर क्लिक करें। इसके बाद एक्सेस पाइंट नेम को रिसेट करें। यहां पर अगले पेज पर सेटिंग में बदलाव का विकल्प मिल जाएगा। इतना करने के बाद फोन को एक बार फिर से रिस्टार्ट करें और फोन में इंटरनेट चेक करें। अगर इन टिप्स से भी फायदा नहीं मिलता है तो आप कंपनी में स्लो इंटरनेट स्पीड (Internet Speed) की शिकायत दे सकते हैं।